
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। हरिद्वार में लक्सर रोड स्थित अजीतपुर गांव में विश्व आयुर्वेद परिषद उत्तराखंड हरिद्वार के द्वारा एक आयुर्वेद चिकित्सा शिविर रविवार को लगाया गया। इस शिविर में सभी सामान्य रोगों जैसे संधिवात, आमवात, ज्वर, अतिसार, अजीर्ण, पाण्डु, शिरशूल कटिशूल, मधुमेह, मोटापा, हाइपरटेंशन, थायराइड, त्वचा रोग बच्चों के रोग, स्त्री रोग आदि के उपचार हेतु औषधि का वितरण किया गया। इस शिविर में परामर्श निःशुल्क एवं औषध हेतु सहयोग राशि के रूप में प्रतिदिवस 10 रूपये लिया गया।
इस कार्यक्रम में अजीतपुर के ग्राम प्रधान प्रखर कश्यप का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। इस प्रकल्प में संदीप कुमार योगाचार्य खंड महाविद्यालयीन विद्यार्थी प्रमुख आरएसएस एवं अन्य संघ के कार्यकर्त्ता बन्धुओं जैसे कि मिठनलाल शर्मा, मुकेश शर्मा, नेतराम का सहयोग प्राप्त हुआ। शिविर में कुल 60 रोगियों ने औषधी एवं परामर्श का लाभ प्राप्त किया। शिविर के संचालन में आयुर्वेद परिषद के प्रान्त अध्यक्ष प्रोफेसर उत्तम कुमार शर्मा के निर्देशन में परिषद सक्रिय कार्यकर्ता डॉ रोशनी, डॉ मीनाक्षी, डॉ रेनू, डॉ आदित्य, देवेंद्र मेहंदीरत्ता का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। शिविर में शिव आयुर्वेद एवं पंचकर्म क्लिनिक एवं श्री श्री आयुर्वेद कंपनी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
इस प्रकल्प को प्रति रविवार इसी स्थान पर चालू रखा जायेगा जिससे रोगियों को चिकित्सा का पूर्ण लाभ प्राप्त हो सके। अजीतपुर ग्राम के निवासियों एवं प्रबुद्ध जनों ने इस कार्य कि बहुत प्रसंशा की एवं महत्त्वपूर्ण सेवा कार्य बताया।











