रुड़की

विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर कोतवाली गंगनहर में लोक समस्या निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित की गई संगोष्ठी

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रूड़की। विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर कोतवाली गंग नहर में हुए कार्यक्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के वरिष्ठ नेता अनीस अहमद ने कहा कि अल्पसंख्यकों के अधिकारों को सशक्त करने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने आज के दिन ही वर्ष 1992 में विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का आयोजन किया था। आज हमारे देश में ही नहीं, बल्कि उत्तराखंड में भी उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग अल्पसंख्यकों के हितार्थ कार्य कर रहा है और इसमें उत्तराखंड पुलिस का भी विशेष सहयोग मिलता है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय की समस्याओं का निराकरण, उत्थान, शिक्षा एवं समाज में उनकी सहभागिता तथा अल्पसंख्यकों के संबंध में प्रचलित कानून व नियम आदि विषयों पर संगोष्ठी कर तमाम जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने कहा कि आज अल्पसंख्यकों को संवैधानिक अधिकार तथा उन्हें पूरा संरक्षण प्राप्त है और केंद्र तथा राज्य की सरकार सभी अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए बेहतर कार्य कर रही है। वरिष्ठ उप निरीक्षक देव कुमार ने कहा कि ये दिवस सभी नागरिकों के लिए समानता, न्याय और समावेशन के प्रति भारत की संवैधानिक प्रतिबद्धता की याद दिलाता है। भारत विश्व स्तर पर विविधता में एकता के लिए जाना जाता है, जहाँ विभिन्न धर्मों, भाषाओं, संस्कृतियों और परंपराओं के लोग साथ रहते हैं। ऐसे बहुलतावादी समाज में अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों की रक्षा, सामाजिक सौहार्द और लोकतांत्रिक स्थिरता के लिए अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर उप निरीक्षक करुणा रौंकली, पूजा रावत, एचएम तेजपाल, मदन कुमार, सरदार अमरजीत सिंह, प्रधान साहब सिंह, शमीम अहमद, मोहम्मद तजमीन, राव रोहतास अली, सोनू सैनी, ताहिर हुसैन, जमशेद अली, मोहम्मद फुरकान, समय सिंह, ललित सैनी, मोहम्मद गुलजार, राव मुर्तजा, जमील अहमद, साबिर अली, मोहम्मद आबिद, तौकीर अहमद तथा मोहम्मद राशिद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button