लक्सर

मंगलौर कोतवाली पुलिस ने दबोचा 25 हजार का इनामी आरोपी

पोक्सो के दर्ज मुकदमे में आरोपी एक साल से चल रहा था फरार

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। मंगलौर कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पोक्सो अधिनियम और अपहरण के मामले में करीब एक साल से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी आरोपी मोहम्मद अब्बास को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर मंगलौर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ पोक्सो अधिनियम सहित अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था। मामला गंभीर होने के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किया था। पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। इसी दौरान इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से जानकारी मिली कि आरोपी हैदराबाद में रह रहा है। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उस पर निगरानी रखी। जैसे ही आरोपी के मंगलौर लौटने की सूचना मिली, 17 दिसंबर को मंगलौर कोतवाली पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नाबालिग और महिलाओं से जुड़े अपराधों पर हरिद्वार पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति है। ऐसे मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल आरोपी को न्यायालय में पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button