लक्सर

विधायक उमेश कुमार ने कराया 151 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह

हिंदू-मुस्लिम एकता की बनी मिसाल, अब तक 852 कन्याओं का करा चुके हैं विवाह

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। खानपुर विधायक उमेश कुमार ने अपने जन्मदिन के अवसर पर एक बार फिर सामाजिक सौहार्द और सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। लक्सर स्थित किसान विद्यालय इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित भव्य कार्यक्रम में उन्होंने 151 निर्धन अनाथ कन्याओं का सामूहिक विवाह संपन्न कराया। इस आयोजन में हिंदू-मुस्लिम एकता की खूबसूरत तस्वीर देखने को मिली। जहां हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार दूल्हा-दुल्हन ने मंडप में सात फेरे लिए, वहीं मुस्लिम समुदाय की कन्याओं का इस्लामी परंपरा के अनुसार निकाह भी अदा किया गया। एक ही पंडाल में विवाह और निकाह का आयोजन सभी के लिए प्रेरणादायक रहा। विधायक उमेश कुमार ने न केवल कन्याओं के विवाह की व्यवस्था की, बल्कि उन्हें दहेज का आवश्यक घरेलू सामान भी प्रदान किया। साथ ही बारातियों एवं अतिथियों के लिए उत्तम भोजन व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने विधायक द्वारा किए जा रहे इस मानवीय कार्य की खुले दिल से सराहना की। उपस्थित बारातियों और परिजनों ने कहा कि यदि हर क्षेत्र में ऐसे जनप्रतिनिधि हों, तो गरीब परिवारों की बेटियों का भविष्य सुरक्षित हो सकता है। इस अवसर पर विधायक उमेश कुमार ने कहा हिंदू और मुस्लिम कन्याओं का एक साथ एक पंडाल में विवाह और निकाह कराना निश्चित रूप से एक बड़ी चुनौती होती है, लेकिन समाज के सहयोग से हर बार हम इसमें सफल हुए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक वे 852 निर्धन कन्याओं का विवाह करा चुके हैं। उनका संकल्प 2026 तक 1000 कन्याओं के विवाह का है, जिसे वे निश्चित रूप से पूरा करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि आने वाले पांच सालो में 2000 निर्धन कन्याओं का विवाह कराने का लक्ष्य रखा गया है और यह सेवा कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेगा। बता दे इस आयोजन ने न केवल जरूरतमंद परिवारों को नई खुशियां दीं, बल्कि समाज में सद्भाव, भाईचारे और मानवीय मूल्यों को भी मजबूत किया।

Related Articles

Back to top button