देहरादून

ऋषिकेश संभागीय परिवहन टीम सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत लगातार कर रही बेहतर प्रयास

अनावश्यक रूप से सड़क किनारे वाहनों को पार्किंग न करने की अपील

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। ऋषिकेश संभागीय परिवहन विभाग टीम द्वारा आज क्षेत्र में सड़क किनारे पार्क होने वाले वाहनों को हटवाया गया। वहीं संभागीय परिवहन विभाग प्रवर्तन अधिकारी रश्मि पंत ने बताया कि ऋषिकेश के मुख्य चौराहे व सड़कों के किनारे पार्क होने वाले वाहनों के कारण यातायात अवरुद्ध होता है वहीं कई बार सड़क दुर्घटनाएं होने का भी डर बना रहता है। जिस पर यातायात व्यवस्था को लेकर व सड़क दुर्घटनाओं नियंत्रण करने के उद्देश्य से आज अलग अलग स्थानों पर खड़े वाहनों को हटवाया गया है। वहीं संभागीय परिवहन विभाग टीम द्वारा वाहन चालकों से अपील की गई है कि किसी भी तरह से अनावश्यक रूप से वाहनों को सड़क किनारे पार्क नहीं करें। जिससे यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा सके। वहीं सड़क किनारे खड़े वाहनों के कारण दुर्घटनाओं को भी नियंत्रण किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button