हरिद्वार
मौसम ने बदली करवट, हरिद्वार सहित छः जिलों में येलो अलर्ट जारी
चिराग कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार जिले में सुबह से ही धुंध के साथ ठंडी हवाएं चल रही है तो वहीं मौसम ने बदली पलट ली है, वहीं सुबह से ही ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। वहीं संबंधित विभाग द्वारा हरिद्वार सहित उत्तराखंड के छ: जिलों में प्रशासन ने अगले तीन घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

वहीं प्रशासन ने अगले तीन घंटों में येलो अलर्ट जनपद हरिद्वार, चंपावत, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल के मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर यथा लक्सर, रूडकी, भगवानपुर, कोटद्वार, रामनगर, हल्द्वानी टनकपुर तथा इनके आस पास के क्षेत्रों पर कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम धुंध और कुछ अलग-अलग स्थानों पर घनी धुंध छाने की प्रबल संभावना है।











