भारत विकास परिषद अविरल गंगा शाखा द्वारा विद्यार्थियों को स्कूल बैग और उपहारों का किया वितरण
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। भारत विकास परिषद अविरल गंगा शाखा ने म्यूनिसिपल स्कूल नं०-3 में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों को स्कूल बैग, स्टेशनरी, लंच बॉक्स, गर्म टोपी, दस्ताने, मोजे, कहानियों की किताबें, नहाने का साबुन व खाने-पीने का सामान वितरित किया।साथ ही स्कूल को दो कैरम बोर्ड भी प्रदान किए गए। ताकि बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास हो सके, इसके अलावा बीस प्रेरक कहानियाँ और धार्मिक पुस्तकें भी बच्चों को भेंट की गईं, ताकि वे इन पुस्तकों के माध्यम से देश के महान विभूतियों के चरित्रों के बारे में जान सकें और अपने जीवन को प्रेरित कर सकें।कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने शाखा के सदस्यों के साथ वंदे मातरम गीत गाया और स्वागत गीत प्रस्तुत किया।स्कूल प्रबंधन ने इस सहायता के लिए भारत विकास परिषद अविरल गंगा शाखा का आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि शाखा समय-समय पर विद्यालय में आकर बच्चों को प्रेरित करती है और हर संभव सहायता प्रदान करती है।इस अवसर पर डॉ० सत्येंद्र मित्तल,अध्यक्ष शिवचरण पुंडीर, नीरज मित्तल, डॉ० संगीता, उर्मिल,सुगंध जैन, प्रीति अग्रवाल, नीता, अनुपमा, राधेश्याम, रमा, नंद किशोर, संजय शर्मा, ममता, नीलम मधोक, दिनेश सैनी, भारत, मधु, सन्नी मित्तल, नंदिता, मोनिका, ऋषि, रौनक समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।कार्यक्रम का उद्देश्य समाज को संस्कारित और समर्थ बनाना है, जोकि भारत विकास परिषद का प्रमुख मिशन है।











