पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को सौंपा विवेक भूषण को नगर निगम नेता प्रतिपक्ष बनाने को लेकर ज्ञापन
रजत चौहान प्रधान सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। हरिद्वार प्रेमनगर आश्रम के सामने सोमवार को एक होटल मे आयोजित प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को वरिष्ठ कांग्रेसियों ने नगर निगम पार्षद विवेक भूषण (विक्की) को नगर निगम हरिद्वार में नेता प्रतिपक्ष बनाने को लेकर ज्ञापन सौंपा है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का प्रशिक्षण शिविर के दौरान सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। वहीं पूर्व राज्य मंत्री संजय पालीवाल और अरविंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट कर पार्टी के पक्ष में अभियान चलाने के साथ भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता को अवगत कराएंगे और 2027 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियां की जीत सुनिश्चित करेंगे। वहीं ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व राज्य मंत्री संजय पालीवाल, पूर्व राज्य मंत्री अरविंद शर्मा, पूर्व मेयर पति अशोक शर्मा, नगर निगम पार्षद विवेक भूषण (विक्की), रवीश भतीजा, पार्षद प्रत्याशी रहे मनोज जाटव, पार्षद प्रत्याशी रहे निखिल सोदाई, पार्षद प्रत्याशी रहे समर्थ अग्रवाल, पार्षद प्रत्याशी रहे दिनेश पुंडीर सहित बड़ी तादाद में कांग्रेसीगण मौजूद रहे।











