सिडकुल पुलिस अपराधियों पर कस रही शिकंजा, तमंचे के साथ एक गिरफ्तार
नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। सिडकुल थाना पुलिस लगातार अपराधियों पर भारी पड रही है। एसएसपी के आदेशानुसार सिडकुल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर क्षेत्रांतर्गत संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चैकिंग के साथ साथ नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है। मिली जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक इंद्रजीत सिंह राणा हमराह कर्मचारी गण के दौरान, चेकिंग गश्त अभियुक्त सन्नी को राम महाकाल प्रॉपर्टीज सीमेंट गोदाम के पीछे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार। वहीं थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि अभियुक्त सन्नी पुत्र प्रेम कुमार निवासी पुंडरी खुर्द नांगल बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल पता रावली महदूद थाना सिडकुल को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है, ओर आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त को आवश्यक कार्रवाई कर मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।











