हरिद्वार

स्कूटी ने खोल दिए एक साल पूर्व हुई हत्या के राज, एसएसपी ने किया सनसनीखेज का खुलासा

फोटो बनी वसीम की मौत का कारण, होमगार्ड की हुई थी महिला से दोस्ती

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। एसएसपी के सख्त आदेश पर रानीपुर कोतवाली ओर सीआईयू की गठित टीम खरी उतरी। जी हां मंगलवार को एसएसपी ने रानीपुर कोतवाली परिसर में एक साल पूर्व हुई लैब टेक्नीशियन की हत्या का खुलासा किया है। मिली जानकारी के अनुसार 18 जनवरी 2025 को रानीपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम गढ़मीरपुर में लैब टेक्नीशियन वसीम की गोलीमार हत्या कर दी गई थी। वहीं पुलिस के लिए गोली मारकर की गई हत्या का खुलासा करने के लिए एक बड़ी चुनौती बन हुई थी।

Oplus_16908288
वहीं एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने मंगलवार को खुलासा करते हुए बताया कि उक्त प्रकरण को एक बड़ी चुनौती के रूप में देखा जा रहा था। उन्होंने बताया कि हर बार क्राइम मीटिंग में हत्या के खुलासे को लेकर चर्चा की जाती थी। उन्होंने बताया कि इस खुलासे को लेकर एसपी क्राइम, एसपी सिटी, सीओ सदर, सीआईयू के साथ थाना पुलिस की मेहनत रंग लाई है।
Oplus_16908288
एसएसपी ने बताया कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति का नाम अभिमन्यु पुत्र अर्जुन सिंह, निवासी ग्राम सकौती मंगलौर ने बताया कि वह वर्ष 2015 में होमगार्ड में भर्ती हुआ था। वर्ष 2024 में उसकी दोस्ती होमगार्ड महिला से हुई। व्यक्ति को ज्ञात हुआ कि महिला की पूर्व में मृतक वसीम से दोस्ती थी तथा उसके मोबाइल में वसीम के साथ फोटो एवं मैसेज मौजूद थे। मृतक द्वारा महिला को लगातार कॉल व मैसेज कर परेशान व प्रताड़ित किए जाने से व्यक्ति के मन में आक्रोश उत्पन्न हुआ और उसने वसीम को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
Oplus_16908288
Oplus_16908288
एसएसपी ने बताया कि 17 जनवरी 2025 की सायं, आरोपी ने महिला की स्कूटी को चौकी बाजार बहादराबाद से दूसरी चाबी द्वारा खोलकर मृतक की मोटरसाइकिल का पीछा किया। ग्राम गढ़ के पास अवसर पाकर आरोपी ने चलती मोटरसाइकिल पर वसीम को देशी तमंचे से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी की निशांदेही पर धनौरी तेली वाला रोड, करवला स्थित जंगल से घटना में प्रयुक्त एक अदद तमंचा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। वहीं एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने एक साल पूर्व हुई हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ईनाम देने की दोषणा की है।

Related Articles

Back to top button