स्कूटी ने खोल दिए एक साल पूर्व हुई हत्या के राज, एसएसपी ने किया सनसनीखेज का खुलासा
फोटो बनी वसीम की मौत का कारण, होमगार्ड की हुई थी महिला से दोस्ती

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। एसएसपी के सख्त आदेश पर रानीपुर कोतवाली ओर सीआईयू की गठित टीम खरी उतरी। जी हां मंगलवार को एसएसपी ने रानीपुर कोतवाली परिसर में एक साल पूर्व हुई लैब टेक्नीशियन की हत्या का खुलासा किया है। मिली जानकारी के अनुसार 18 जनवरी 2025 को रानीपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम गढ़मीरपुर में लैब टेक्नीशियन वसीम की गोलीमार हत्या कर दी गई थी। वहीं पुलिस के लिए गोली मारकर की गई हत्या का खुलासा करने के लिए एक बड़ी चुनौती बन हुई थी।















