लक्सर

लक्सर में दिन दिहाड़े हुई गोलीबारी की वारदात से लागो में भय का माहौल

Video: पुलिस के होते हुए भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रही लक्सर की जनता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर में बीते दिन, दिन दिहाड़े ओवर ब्रिज पर अज्ञात बदमाशों की वारदात से लक्सर के व्यापारियों में भय का माहौल है। लक्सर की जनता पुलिस के होते हुए भी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है।

लक्सर के व्यापारियों का कहना है जब पुलिस की कस्टड़ी में आरोपी तक सैफ नही तो आम आदमी की क्या गारन्टी है। व्यापारियों का कहना है यह लक्सर में कोइ पहला मामला नही है जो बदमाशो ने गोली कांड को अंजाम दिया हो। इससे पहले भी लक्सर में व्यापारी से लूट करने आए बदमाशों और पुलिस के बीच ओवर ब्रिज पर मुड़भेड़ हुई थी जिसमे एक पुलिस कर्मी के पैर में गोली लगी थी।

व्यापारियों का कहना है दिन दिहाड़े लक्सर में हुई इस घटना के बाद से ही भय का माहौल बना हुआ है अगर पुलिस सतर्क रहती तो बदमाशों को भगाने का मौका भी नहीं मिलता पुलिस को सतर्क रहने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button