लक्सर में दिनदहाड़े गोलीबारी की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों बदमाश गिरफ्तार
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर में बीते दिन बुधवार को फ्लाई ओवर ब्रिज पर गोली कांड को अंजाम देने वाले दोनों बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा। मामले की जानकारी देते हुए एसपी देहात चंद्रशेखर सुयाल ने बताया आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की पांच टीमें और पीएसी की तीन प्लाटून लगाई गई थी दोनों आरोपी बाइक छोड़कर पैदल फरार हुए थे, इसलिए पुलिस को अंदेशा था कि दोनों आसपास ही छिपे हैं उन्होंने बताया दोनों आरोपियों को खानपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों के नाम सन्नी यादव और अजय है जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपियों ने पेशी के लिए जा रहे आरोपी विनय त्यागी को गोलियां मारी और मौके से फरार हो गए थे उन्होंने बताया पुलिस की जांच में सामने आया कि दोनों हार्डकोर क्रिमिनल है जिन पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि विनय त्यागी पर गोलियां क्यों चलाई गई कौन-कौन इस साजिश के पीछे है, इन सब की गहनता से जांच की जा रही है जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।











