हरिद्वार की गूंज ने पूरे किए सफल 10 वर्ष, 11वें वर्ष में प्रवेश पर शिवालिक नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष विभास सिन्हा ने दी बधाई
नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। शहर का प्रतिष्ठित साप्ताहिक समाचार पत्र “हरिद्वार की गूंज” सफलतापूर्वक पत्रकारिता के 10 वर्ष पूर्ण कर 11वें वर्ष में प्रवेश कर गया है। इस उपलब्धि पर शिवालिक नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विभास सिन्हा ने समाचार पत्र के प्रधान संपादक रजत चौहान एवं पूरी टीम को हार्दिक बधाई दी।
इस अवसर पर विभास सिन्हा ने कहा कि “हरिद्वार की गूंज” समाचार पत्र ने पिछले एक दशक में अपनी विश्वसनीय, निष्पक्ष और जनहितपरक पत्रकारिता के माध्यम से शहर सहित पूरे जनपद में एक अलग पहचान बनाई है। यह समाचार पत्र न केवल आम लोगों की समस्याओं को आवाज़ देता है, बल्कि सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों को भी मजबूती से उठाता रहा है।
उन्होंने आशा जताई कि आगामी वर्षों में भी हरिद्वार की गूंज समाचार पत्र, HKG न्यूज पोर्टल (24*7) इसी समर्पण और ईमानदारी के साथ पाठकों के समक्ष तथ्यपरक समाचार प्रस्तुत करता रहेगा और समाज के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहेगा।
उल्लेखनीय है कि “हरिद्वार की गूँज” ने 10 वर्षों की यात्रा में सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक एवं जनहित से जुड़े विषयों को प्राथमिकता दी है, जिसके कारण आज यह हरिद्वार के साथ साथ पूरे उत्तराखंड सहित कई राज्यों के पाठकों के बीच एक विश्वसनीय नाम बन चुका है।











