हरिद्वार

हरिद्वार ज्वालापुर मोहल्ला हज्जाबान में सरेआम हो रही लाखों रुपए की विद्युत चोरी, कुंभकर्णीय नींद सोया विद्युत विभाग

चर्चा: रंगे हाथों बिजली चोरी पाए जाने पर कार्यवाही के नाम पर सिर्फ की जाती है खानापूर्ति

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला हज्जाबान में पिछले काफी समय से कानून को ठेंगा दिखाते हुए सरेआम विद्युत चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है जिससे विद्युत विभाग को लाखों रुपए का चूना लग रहा है, जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा है कि विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी गहरी नींद सोए हुए हैं। जिससे बिजली चोरी करने वालों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि बेखौफ मुफ्त की बिजली इस्तमाल कर मौज लूट रहे, बिजली चोर विभाग को खुली चुनौती दे रहे हैं। वहीं चर्चा यह बनी हुई है कि आखिर किसकी मेहरबानी से बिजली चोरी का खेल चल रहा है। सूत्रों की माने तो ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला हज्जाबान में पिछले काफी समय से बिजली चोरी की खबरें आ रही हैं। जो बिजली चोर बिना विद्युत कनेक्शन लिए कुण्डी लगाकर खूब मौज लूट रहे हैं। वहीं शनिवार को विद्युत कर्मियों द्वारा एक भवन में रंगे हाथों बिजली चोरी करते हुए पाया गया, जिस पर मौके पर विद्युत कर्मियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसकी जानकारी सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार को भी दी गई है। जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल संबंधित अधिकारी को जांच हेतु निर्देशित किया गया है। जहां आम आदमी विद्युत कनेक्शन लगवाकर बिजली बिल भुगतान कर रहा है तो वहीं ऐसे खुलेआम बिजली चोर विभाग को लाखों रुपए का चूना लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। वहीं इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता कि कहीं न कहीं विद्युत विभाग गहरी नींद सोया हुआ है। विद्युत विभाग के उच्च अधिकारीयों को जल्द ही ऐसे लापरवाह कर्मियों पर व बिजली चोरी करने वालों की जांच कर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। अब देखना यह होगा कि विद्युत विभाग कब नींद से जागेगा या फिर कुंभकर्णीय नींद में ही सोया रहेगा।

Related Articles

Back to top button