लक्सर

लक्सर गोलीकांड की निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी गठित

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर में हुए गोलीकांड की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बड़ा कदम उठाया है। एसएसपी के निर्देश पर मामले की गहन जांच के लिए विशेष जांच टीम एसआईटी का गठन किया गया है। यह एसआईटी क्षेत्राधिकारी नगर हरिद्वार एस.एस. नेगी के नेतृत्व में कार्य करेगी। टीम घटनाक्रम से जुड़े सभी पहलुओं, तथ्यों और साक्ष्यों की गहराई से जांच कर समयबद्ध जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। एसएसपी हरिद्वार ने स्पष्ट किया है कि जांच पूरी तरह निष्पक्ष, तथ्यपरक और पारदर्शी होगी तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हरिद्वार पुलिस इस संवेदनशील प्रकरण में सच्चाई सामने लाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। गठित टीम में, पथरी थाना अध्यक्ष मनोज नौटियाल बहादराबाद थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा, लक्सर कस्बा चौकी इंचार्ज कुमार विपिन, हेड कांस्टेबल विनोद कुंडलिया सीटी महिपाल सीआई यू यूनिट रुड़की आदि शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button