न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर आबकारी विभाग की पैनी नजर, बिना लाइसेंस शराब परोसने पर बड़ी कार्रवाई
नॉनवेज ढाबों पर चलेगा सघन चेकिंग अभियान: जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद बिंजोल

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। न्यू ईयर को लेकर आबकारी विभाग ने भी कमर कस ली है। आबकारी विभाग द्वारा 31 दिसंबर को एक विशेष सघन अभियान चलाने जा रहा है, जिसमें नॉनवेज के ढाबों सहित अवैध शराब की तस्करी पर पैनी नजर गड़ाए हुए है। न्यू ईयर को लेकर जहां लोगों में एक अलग ही उत्साह दिखाई देता है तो वहीं विभाग ने भी कमर कस ली है।



वहीं इस बाबत पर जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद बिंजोल ने बताया कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन करने के लिए बड़ी संख्या में लोग जश्न मनाने के लिए क्लब, बार और सार्वजनिक स्थलों पर एकत्र होते हैं, ऐसे में कानून व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता होती है।












