रानीपुर कोतवाली पुलिस द्वारा होटल संचालकों के साथ की गई गोष्ठी आयोजित
न्यू ईयर जश्न के दौरान नियमों का उल्लंघ करने पर की जाएगी कार्यवाही

हरिद्वार की गूंज (24*7)
हरिद्वार। 31 दिसंबर एवं नववर्ष 2026 के स्वागत पर होने वाले कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण तरीके से बनाए जाने हेतु हरिद्वार पुलिस लगातार बेहतर प्रयास कर रही है वहीं आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए आदेशानुसार सोमवार को रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शान्ति कुमार के नेतृत्व में वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली रानीपुर एवं चौकी प्रभारी गैस प्लांट विकास रावत द्वारा शिवालिक नगर स्थित होटल विनायक में रानीपुर क्षेत्र के समस्त होटल रेस्टोरेंट होमस्टे के संचालकों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में वरिष्ठ वरिष्ठ उप निरीक्षक नितिन चौहान द्वारा उपस्थित सभी होटल संचालकों को आगामी नव वर्ष 2026 एवं दिनांक 31 दिसंबर की संध्या पर होटल में होने वाले कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण तरीके से सांप्रदायिक सौहार्द में मनाए जाने एवं शासन प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने हेतु बताया गया। साथ ही नववर्ष के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों को लेकर असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी तरह से अपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु पुलिस को सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की अपेक्षा गई। इसके अतिरिक्त गोष्ठी में उपस्थित समस्त लोगों को निम्न बिंदुओं का पालन करने की अपील की गई। जिसमें सभी अपने-अपने होटल रेस्टोरेंट ,होमस्टे आदि के बाहर पार्किंग में गार्ड नियुक्त करेंगे जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रहे एवं किसी भी तरह का यातायात बाधित नहीं हो व सभी अपने-अपने होटल रेस्टोरेंट, होम होमस्टे आदि में सीसीटीवी कैमरों की उचित व्यवस्था रखेंगे। किसी भी होटल रेस्टोरेंट, होमस्टे आदि में होने वाले कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार से हुड़दंग एवं घटना होने की सूचना तत्काल पुलिस को देंगे। वहीं रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शान्ति कुमार ने बताया कि किसी भी तरह से कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों को बक्शा नहीं जायेगा। प्रभारी निरीक्षक शान्ति कुमार ने सभी क्षेत्र के सभी होटल संचालकों से अपील करते हुए बताया कि दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। आयोजित गोष्ठी में प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार कोतवाली रानीपुर, वरिष्ठ उप निरीक्षक नितिन चौहान, कोतवाली रानीपुर, उप निरीक्षक विकास रावत चौकी प्रभारी गैस प्लांट कोतवाली रानीपुर शामिल रहे।











