हरिद्वार

न्यू ईयर जश्न की तैयारी को लेकर हरिद्वार पुलिस ने कसी कमर, जिले में रहेगा कड़ा पहरा, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं, नगर अधीक्षक एवं देहात को सौंपी सुरक्षा व्यवस्था की कमान

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। नए साल के जश्न के दौरान हुड़दंगियों को रोकने और शहर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए हरिद्वार जनपद पुलिस ने कमर कस ली है।

हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के साथ सभी थाना प्रभारियों और राजपत्रित अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी सूरत पर सुरक्षा में चूक नहीं होनी चाहिए।

न्यू ईयर जश्न के नाम पर हुड़दंग करने वाले हो जाएं सावधान पुलिस का आ गया है फरमान, जी हां नए साल की पूर्व संध्या पर हरिद्वार जनपद में कड़े पहरे के साथ सड़को पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। एसएसपी ने बताया कि न्यू ईयर के जश्न के नाम पर सड़कों पर हुड़दंग करने वालों, स्टंटबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही शहर के प्रमुख चौराहों, होटल, क्लबों के बाहर बैरिकेडिंग की जाएगी।

उन्होंने बताया कि महिला सुरक्षा सर्वोपरि रखते हुए भीड़भाड़ वाले इलाकों और जश्न वाले स्थानों पर सादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। पुलिस अधीक्षक देहात एवं नगर को अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की कमान सौंप गई है। जो संवेदनशील स्थानो पर आवश्यकता अनुसार पुलिस बल नियुक्त करेंगे। उन्होंने कहा कि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जारी किए गए ट्रैफिक प्लान को प्रभावी रूप से लागू कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button