जिला प्रेस क्लब के संरक्षण में ज्वालापुर हरिद्वार प्रेस क्लब करेगा पत्रकारों का उत्थान
मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। शंकर आश्रम स्थित एक निजी होटल में जिला प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष राकेश वालिया एवं महामंत्री अनिल बिष्ट की संयुक्त अध्यक्षता में ज्वालापुर हरिद्वार प्रेस क्लब द्वारा पत्रकारों के हितों, सुरक्षा और उत्थान को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में पत्रकारों से जुड़े अहम मुद्दों पर गहन चर्चा की गई और संगठन को मजबूत कर एकजुट होकर कार्य करने पर जोर दिया गया है। जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश वालिया ने ज्वालापुर हरिद्वार प्रेस क्लब को अपना आशीर्वाद दिया और कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं और उनके अधिकारों की रक्षा, सम्मान और सुरक्षा के लिए संगठनात्मक एकता बेहद जरूरी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिला प्रेस क्लब हर स्तर पर पत्रकारों के हित में साथ खड़ा रहेगा। बैठक में जिला प्रेस क्लब के महामंत्री अनिल बिष्ट ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में पत्रकार संगठनों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने पत्रकारों से अनुशासन, निष्पक्षता और एकजुटता बनाए रखने की अपील की है। ज्वालापुर हरिद्वार प्रेस क्लब रजि० के अध्यक्ष बाबर खान ने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों के उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाना और उनके पेशेवर हितों की रक्षा करना है। वहीं महामंत्री मोहम्मद आरिफ ने पत्रकारों की एकता पर बल देते हुए कहा कि एकजुट होकर ही समस्याओं का समाधान संभव है। उपाध्यक्ष नौशाद अली ने भी अपने विचार रखे और कहा कि पत्रकारों के उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पत्रकार संगठनों को मजबूती से सरकार से पत्रकार सुरक्षा आयोग का गठन किए जाने के लिए एक राय होकर मांग को मजबूती के साथ रखना चाहिए। बैठक का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि जिला प्रेस क्लब हरिद्वार रजिस्टर्ड पत्रकारों की अग्रणी संस्था के मार्ग दर्शन में ज्वालापुर हरिद्वार प्रेस क्लब पत्रकारों के हित, सम्मान और उत्थान के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा।











