हरिद्वार

चप्पे-चप्पे पर यातायात पुलिस मुस्तैद, इंस्पेक्टर खुद संभाल रहें कमान

घने कोहरे में सुरक्षा की ढाल बनी ट्रैफिक पुलिस, अभियान रिफ्लेक्टर लगाकर दुर्घटनाओं पर लगा ब्रेक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। जहां इस समय पूरे भारत में न्यू ईयर का जश्न मनाने की तैयारी की जा रही है, तो वही उत्तराखंड के जिले हरिद्वार में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए खुद मैदान में यातायात प्रभारी संदीप नेगी मैदान में उतरकर दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ साथ यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं। जिससे बड़ी दुर्घटनाओं से बचा जा सकें। जानकारी के अनुसार हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशानुसार जिले भर में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात पुलिस कड़े इंतजाम कर रही है। हरिद्वार ट्रैफिक पुलिस घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती आशंका को दृष्टिगत रखते हुए यातायात पुलिस हरिद्वार सीपीयू हरिद्वार एवं द हेल्पिंग हैंड टीम द्वारा संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें अभियान के दौरान सड़क पर संचालित होने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए। जिससे वाहनों की दृश्यता में वृद्धि हो सके और कोहरे की स्थिति में सड़क हादसों को रोका जा सके। इस पहल का उद्देश्य आम जनमानस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क सुरक्षा को सदृढ़ करना एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम करना है। वहीं इस दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन चालकों को सुरक्षित गति बनाए रखने, फाग लाइट का सही उपयोग करने, वाहनों पर रिफ्लेक्टर अनिवार्य रूप से लगाने तथा यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। वहीं यातायात प्रभारी संदीप नेगी द्वारा हरिद्वार आमजन से अपील की गई है घने कोहरे के दौरान सावधानी पूर्वक वाहन चलाएं व रात्रि के समय अतिरिक्त सतर्कता बरतें तथा स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। वहीं यातायात पुलिस में उप निरीक्षक पंकज जोशी सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button