हरिद्वार

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर पहुंची ज्वालापुर पुलिस, उर्मिला सनावर के घर चस्पा किया नोटिस

राजेश कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेश राठौर के बाद अब ज्वालापुर कोतवाली ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर में पहुंचकर उर्मिला सनावर के आवास पर भी नोटिस चस्पा किया है। उर्मिला सनावर के आवास पर पहुंची ज्वालापुर पुलिस की टीम को देखकर शहर में चर्चाएं तेज हो गई हैं। गौरतलब है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े कथित वीआईपी के नाम को लेकर वीडियो जारी करने के बाद चर्चा में आई एक्ट्रेस उर्मिला सनावर पर अब पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। वहीं उर्मिला सनावर के खिलाफ हरिद्वार और देहरादून में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार मुकदमा दर्ज होने के बाद हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस की टीम उत्तर प्रदेश के सहारनपुर पहुंची, जहां उर्मिला सनावर के घर पर नोटिस चस्पा किया गया। पुलिस ने उन्हें हरिद्वार थाने में पेश होकर अपना पक्ष रखने को कहा है। वहीं इस बाबत पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पुलिस टीम उत्तर प्रदेश के सहारनपुर उर्मिला सनावर के आवास पर पहुंची और आवास पर नोटिस चस्पा किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है।

Related Articles

Back to top button