लक्सर

हरिद्वार में अवैध हथियारों पर पुलिस का शिकंजा

पथरी व लक्सर पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में दो आरोपी दबोचे

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के निर्देश पर जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पथरी और लक्सर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दोनों थाना क्षेत्रों में अलग-अलग कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अवैध तमंचों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पथरी पुलिस ने 31 दिसंबर की रात चेकिंग अभियान के दौरान उस्मान निवासी बोड़ाहेड़ी को 315 बोर तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। वहीं, कोतवाली लक्सर पुलिस ने आसिफ निवासी भारापुर बहादराबाद को 12 बोर तमंचा व कारतूस सहित दबोच लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष पथरी मनोज नोटियाल ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं कोतवाली प्रभारी लक्सर राजीव रौथाण का कहना कि जिले को अपराधमुक्त बनाने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। असामाजिक तत्वों के खिलाफ भविष्य में भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। पुलिस का कहना है कि जिले में अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button