रुड़की

नर सेवा को नारायण सेवा मानकर दीन-दुखियों की मदद कर रहे नंबरदार, जन्म दिवस पर कुष्ठ आश्रम में बांटे कंबल

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। उत्तराखंड किसान कामगार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी सुभाष नंबरदार ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर कुष्ठ आश्रम पहुंचकर कुष्ठ रोगियों को कंबल वितरित किए और उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि दीन-दुखियों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है और नए वर्ष के शुभारंभ के साथ ही उनका भी जन्म दिवस है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह बड़े सौभाग्य की बात है कि मैं ऐसे शुभ अवसरों पर दिन-दुखियों, असहायों व कमजोर, निर्धन लोगों की सेवा करने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि वह नर सेवा को नारायण सेवा मानकर सदैव ऐसे लोगों के साथ खड़े रहते हैं। इस अवसर पर अभिषेक चौहान, अंकुर चौहान, प्राशी नामदेव, आग्रह नामदेव, वंश चौधरी, वंश कुमार, आदित्य चौधरी, हर्ष चौधरी, विकास प्रधान, दीपक कुमार, सहजान अली, आर्यन चौधरी, आदित्य पंवार, युवराज चौहान, मुकुल पुंडीर, सेठपाल व सोनू प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button