वसुधैव कुटुंम्बकम् फाउंडेशन और ब्लड वालंटियर्स हरिद्वार द्वारा आयोजित आई टेस्टिंग कैंप में 65 बच्चों की जांच
चिराग कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। श्री स्वामी अजरानंद अन्धविद्यालय सप्तऋषि हरिद्वार में वसुधैव कुटुंम्बकम् फाउंडेशन और ब्लड वालंटियर्स हरिद्वार के संयुक्त प्रयास से एम्स के सहयोग से एक आई टेस्टिंग कैंप का आयोजन किया गया। निधि अग्रवाल और पूजा अरोड़ा ने बताया इस कैंप में लगभग 65 दृष्टिहीन बच्चों की आई टेस्टिंग की गई, जिसमें से 6 बच्चों ने फर्स्ट क्वालीफाई किया है और अब वे अगले टेस्ट के लिए एम्स में जाएंगे। निधि अग्रवाल और पूजा अरोड़ा ने कहा वसुधैव कुटुंम्बकम् फाउंडेशन और ब्लड वालंटियर्स हरिद्वार के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस आई टेस्टिंग कैंप ने दृष्टिहीन बच्चों के लिए एक नया अवसर प्रदान किया है। हमें उम्मीद है कि इस तरह के आयोजनों से दृष्टिहीन बच्चों को अपने जीवन में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।और हमें उम्मीद है कि इससे दृष्टिहीन बच्चों को बहुत फायदा होगा। वहीं रेनू अरोडा अध्यक्ष वसुधैव कुटुंम्बकम् फाउंडेशन ने कहा हमें बहुत खुशी है कि हमारी फाउंडेशन और ब्लड वालंटियर्स हरिद्वार के संयुक्त प्रयास से इस आई टेस्टिंग कैंप का आयोजन किया गया। हमें एम्स के साथ मिलकर काम करने का अवसर मिला और हमें उम्मीद है कि इससे दृष्टिहीन बच्चों को बहुत फायदा होगा। मै वसुधैव कुटुंम्बकम् फाउंडेशन की और से ब्लड वालंटियर्स और एम्स की टीम को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने इस आई टेस्टिंग कैंप को सफल बनाने में हमारी मदद की। इस अवसर पर प्रीति आहूजा, विनीता सिकोरिया, रुचि तनेजा और पूरी टीम उपस्थित थे। वसुधैव कुटुंम्बकम् फाउंडेशन की टीम ने दृष्टिहीन बच्चों के लिए इस तरह के आयोजनों को जारी रखने का संकल्प लिया है











