लक्सर

तेज रफ्तार बनी काल, दो की मौत, गंगनहर में गिरी कार

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने दो परिवारों को गहरे शोक में डुबो दिया। मोहम्मदपुर झाल के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गंगनहर में जा गिरी। हादसे में मेरठ के रहने वाले दो युवकों की नहर में डूबने से मौत हो गई। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, गंगनहर पटरी पर स्थित तीखे मोड़ पर कार की रफ्तार अधिक होने के कारण चालक संतुलन नहीं संभाल पाया। कार रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नहर में समा गई। घटनास्थल को पहले से ही दुर्घटनाओं के लिहाज से संवेदनशील बताया जा रहा है।
राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। देर रात गुजर रहे लोगों ने नहर में कार गिरी देख पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। झाल कर्मियों की मदद से तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया गया। नहर में पलटी हुई ग्रे रंग की किया सेल्टोस कार से दोनों युवकों को बाहर निकाला गया। वहीं गंभीर हालत में दोनों को 108 एंबुलेंस से रुड़की के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही मेरठ स्थित परिजनों में कोहराम मच गया। मृतकों की पहचान हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान सौरभ शर्मा (25), पुत्र राजकुमार शर्मा, पुनीत (25), पुत्र आशुतोष दोनों निवासी कुराली गांव, थाना जानी, मेरठ के रूप में हुई है। कार मालिक विवेक शर्मा ने बताया कि दोनों युवक किसी निजी काम से रुड़की आए थे और रात में मेरठ लौट रहे थे। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को नहर से बाहर निकलवा लिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दुर्घटना के सभी पहलुओं की जांच की जाएगी। फिलहाल तेज रफ्तार और सड़क का खतरनाक मोड़ हादसे की प्रमुख वजह मानी जा रही है।

Related Articles

Back to top button