रुड़की

खंजरपुर में सेवा परमो धर्म संस्था की ओर से लगाया गया विशाल निशुल्क जांच एवं स्वास्थ्य शिविर

कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता व वरिष्ठ समाजसेविका पूजा गुप्ता ने किया फीता काटकर उद्घाटन


हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। खंजरपुर में सामाजिक संस्था सेवा परमो धर्म की तरफ से विशाल निशुल्क जांच एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने जांच करा चिकित्सालय लाभ उठाया, संस्था सेवा परमो धर्म के मुख्य संरक्षक एवं कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता व वरिष्ठ समाज सेविका पूजा गुप्ता द्वारा शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। शिविर में मैक्स अस्पताल देहरादून के डॉक्टरों द्वारा बीपी, शुगर, लीवर, थायराइड, कोलेस्ट्रॉल, यूरिक एसिड व दांतों आदि की जांच की गई, इसके अलावा हृदय रोग विशेषज्ञ हड्डी एवं सामान्य रोग विशेषज्ञों ने भी अपनी सेवाएं प्रदान की। जांच के बाद चिकित्सकों की तरफ से मरीजों को उचित परामर्श दिया गया तथा दवाइयां वितरित की गई।शिविर में सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ मौजूद रही। इस मौके पर सचिन गुप्ता ने कहा कि लोगों को उचित समय पर अच्छा उपचार दिलाना उनकी प्राथमिकता है और इसी भावना को लेकर उनके द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य एवं जांच शिविर लगाकर लोगों की सेवा के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे शिवरों के आयोजन उनके द्वारा भविष्य में भी समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि जरूरतमंद और बीमार लोगों को उचित समय पर इलाज मुहैया हो सके। वरिष्ठ समाजसेविका पूजा गुप्ता ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के लिए उसका अच्छा स्वस्थ होना बहुत जरूरी है। जिंदगी की इस भाग दौड़ में आज अधिकतर लोग सही तरीके पर अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं, जिससे लोगों के अंदर किसी न किसी प्रकार की बीमारी उत्पन्न हो रही है। उन्होंने कहा कि कई लोग तो आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण तथा समय पर इलाज न करा पाने के कारण गंभीर बीमारियों से जूझ रहे होते हैं, जिसे देखते हुए उनके द्वारा क्षेत्र में लगातार स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर रुडकी प्रभारी रूप चौधरी, जतिन हांडा, हेमेंद्र चौधरी, जावेद तारिक, पंकज सोनकर, सलमान, रईस अहमद व जाकिर हुसैन आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button