रुड़की

रोटरी क्लब रुड़की मिटाउन द्वारा आमजन की सेवार्थ हेतु एक माह तक चलने वाली रोटरी की चाय का किया गया शुभारंभ

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। रोटरी क्लब रुड़की मिडटाउन द्वारा एक बार फिर अपनी विशिष्ट सेवा परियोजना “रोटरी की चाय” का शुभारंभ किया गया है।जैसे कि सर्वविदित है कि नगर की अग्रणी सेवा संस्था रोटरी क्लब रुड़की मिडटाउन प्रत्येक वर्ष कड़कड़ाती सर्दी के मौसम में पूरे एक माह तक आमजन की सेवा हेतु चाय वितरण कार्यक्रम का आयोजन करती है। इस दौरान चाय के साथ बिस्किट, मट्ठी, समोसे आदि का वितरण किया जाता है।इसी क्रम में इस वर्ष की पहली “रोटरी की चाय” का आयोजन नगर निगम रुड़की के सामने किया गया। जिसकी मेजबानी रोटेरियन अक्षय प्रताप सिंह द्वारा की गई। आगामी एक माह तक संस्था के विभिन्न सदस्य इस सेवा कार्य में सहभागिता करेंगे। चाय वितरण कार्यक्रम रेलवे स्टेशन, सिंचाई विभाग के सामने, नगर निगम के निकट, रामनगर चौक एवं बीटी गंज बाजार सहित नगर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष डॉ० विकास त्यागी, सचिन अनुभव गुप्ता, वरिष्ठ सदस्य डॉ० सुधीर चौधरी, डॉ० अजय भार्गव, कार्यक्रम संयोजक दीपक कंसल, हिमांशु पुंडीर, अर्पित अग्रवाल, पवित्र अरोड़ा, आशीष अरोड़ा, अक्षरा सिंह, श्वेता अग्रवाल, केनेथ सैमुअल, साक्षी गोयल, नेहा सिंह सहित अनेक रोटेरियन सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button