रुड़की

रुड़की महानगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर निकाला कैंडल मार्च

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। अंकिता भंडारी मर्डर मामले को लेकर महानगर कांग्रेस के नेतृत्व में देर शाम कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में शामिल कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार पर बरसते हुए कहा कि गट्टू-भट्टू की सरकार नहीं चलेगी, नहीं चलेगी।कहा कि अंकिता भंडारी मामले में सरकार मौन है। महानगर जिलाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट के नेतृत्व में अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया। यह कैंडल मार्च नगर निगम रुड़की स्थित भीमराव अंबेडकर की मूर्ति से शुरू होकर सिविल लाइन होते हुए रुड़की टॉकीज महाराणा प्रताप चौक पर पहुंचा,जहां पर कैंडल मार्च का समापन हुआ। कैंडल मार्च को संबोधित करते हुए महानगर जिलाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर पूरे उत्तराखंड में हल्ला बोल है, किन्तु सुबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौन साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अंकित भंडारी हत्याकांड में दोषियों के खिलाफ सरकार को कठोर कदम उठाना होगा और हत्यारों को जेल भिजवाना होगा। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों को सरकार बचाने का काम कर रही है, जोकि किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सरकार अंकिता भंडारी हत्याकांड पर मौन क्यों है, ये प्रदेश की जनता जानना चाहती है। कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड की सरकार सीबीआई जांच कर कर मामले से पर्दा उठाने का काम करें। कांग्रेस पूरे प्रदेश में अंकिता भंडारी मामले को लेकर प्रदर्शन कर रही है और जब तक अंकित भंडारी के दोषियों को सजा नहीं मिल जाती वह चुप बैठने वाली नहीं है। इस अवसर पर युवा नेता प्रणय प्रताप सिंह, वरिष्ठ नेता राव शेर मोहम्मद, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ईश्वर लाल शास्त्री, प्रधान जसवीर सिंह, शमशाद चेयरमैन, मीर हसन, राजवीर रोड, मुनफैत अली, राव परवेज़ खान, रिजवान अहमद, डॉक्टर हरविंदर सिंह, यासमीन खानम, अजय चौधरी, वैभव सैनी, मोहित त्यागी, सुभाष चौधरी, मिंटू प्रधान, मिंटू कुमार, नंदलाल यादव, रईस खान, सलमान मलिक, नीरज सैनी, राहुल सैनी, समीर खान, कलीम खान, राजकुमार सैनी, आदेश सैनी, सतपाल परमार, राधा रानी, मोनिका, सुधा, विभा देवी, गुड्डन, विशाल सहगल, ओवेश अंसारी, सुरेश चंद शर्मा, ओमवीर सिंह मलिक, मदनपाल भड़ाना, हेमेंद्र चौधरी, गौरव प्रधान, पंकज सोनकर, मेलाराम प्रजापति, भूषण त्यागी, विकास त्यागी, मोनू त्यागी, सुधीर चौधरी, अमरदीप, अब्दुल समद, हाजी फजलुर रहमान उर्फ छोटा पार्षद, पार्षद चारु चंद्र, ताहिर अली पार्षद, गुल्लू खान, एडवोकेट राजा चौधरी, जाकिर हसन, इसरार अहमद, शाहिद नावेद,अजय राठौर आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button