हरिद्वार
सावित्री बा फुले की जयंती पर राहगीरो के लिए कराई चाय पकौड़ी की व्यवस्था
गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। जनहित दिव्यांग सेवा समिति हरिद्वार की टीम के माध्यम से माता सावित्री बा फुले की जयंती मनाई गयी। सर्दी के मौसम को देखते हुए आम जनता के लिए चाय पकौड़ी से सेवा की गयी। फेरुपुर से शुभम सैनी ने सावित्री बा फुले के बारे में बताया कि उन्होंने अपने जीवन में आम लोगो को शिक्षित करने में जीवन बिताया।
इस अवसर पर अध्यक्ष सुन्दर लाल गौतम, सचिव सहेंद्र कुमार, महाराजपुर कलां से अंकित सैनी, आशीष सिंह सैनी, अंकुश सैनी, शुभम विराट, गौरव सैनी, सुमित सैनी, रोहित सैनी, शेखर सैनी, मोनू सैनी, शुभम सैनी, रवि सैनी, विकाश सैनी, गोविंद जाटव, रायसी से सन्नी सैनी, अरुण सैनी, रवि सिंगवाल, पिंटू सिंगवाल, राजू कुमार आदि लोगो ने सहयोग दिया।











