हरिद्वार

पुलिस ने किया सेल्समैन के साथ हुई लूट का खुलासा

4 लाख 6 हजार नकद, मोबाइल फोन, तमंचा व मोटर साईकिल बरामद

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। सेल्समेन के साथ हुई लूट का खुलासा करत हुए थाना बहादराबाद पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शौक पूरा करने के लिए अपराध की दुनिया में कदम रखने वाले आरोपी पूर्व में भी यूपी व उत्तराखण्ड में लूट की घंटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। गिरफ्त में आये बदमाशों के कब्जे से 4 लाख 6 हजार रूपए, 40 हजार रूपए कीमत का मोबाइल फोन, तमंचा व मोटर साईकिल बरामद हुई हैं। घटना का अंजाम देने के लिए आरोपियों ने सिडकुल से बाइक चोरी की थी।
30 दिसम्बर को शान्तरशाह क्षेत्र में सेल्समैन के साथ लूट की घटना सामने आयी थी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकद्मा दर्ज किया था। 30 दिसम्बर को जगजीतपुर स्थित देशी शराब के ठेके से पैसे लेकर ऑटो से रुड़की के लिए निकले सेल्समैन कृष्णा राणा को पतंजली रिसर्च सेंटर के पास रुकवाकर 2 अज्ञात व्यक्ति तमंचे के बल पर उसका बैग छीन फरार हो गए थे। एएसपी ज्वालापुर जितेन्द्र चौधरी के पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम ने जांच पड़ताल करते हुए मुखबिर की सूचना पर रविवार को नहर पटरी निकट तिरछापुल से दो संदिग्धो श्रवण गिरि पुत्र रमेश गिरि निवासी ग्राम दुगचाडा थाना देवबंद जिला सहारनपुर हाल निवासी दौलतपुर बहादराबाद हरिद्वार व प्रणव पुत्र सुभाष सैनी निवासी ग्राम धनौरा थाना पिरान कलियर को तमंचे व मोटर साइकिल सहित दबोच लिया। पूछताछ में दोनो ने सेल्समैन से लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। दोनों शातिर काफी समय से जुर्म की दुनिया से जुड़े हुए हैं तथा कई बार जेल जा चुके हैं। एएसपी जितेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपी श्रवण गिरि के खिलाफ यूपी एवं उत्तराखण्ड में करीब एक दर्जन मुकदमें प्रकाश में आए हैं। कोतवाली डोईवाला में दर्ज 2 मुकदमों में वह वांछित चल रहा था। दूसरे आरोपी प्रणव के खिलाफ हरिद्वार व देहरादून में 3 मुकदमें दर्ज हैं। श्रवण व प्रणव से पूछताछ में जुटाए गए सबूतों के आधार पर वारदात में 2 अन्य संदिग्धों की भी संलिप्तता प्रकाश में आयी है। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा, एसएसआई नितिन बिष्ट, एसआई उमेश कुमार, एसआई जगमोहन सिंह, एसआई करम सिंह, हेडकांस्टेबल रामवीर सिंह, कंांस्टेबल बलवंत, मुकेश नेगी, गम्भीर तोमर, विवेक गुसांई, सीआईयू प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह, कांस्टेबल वसीम, उमेश, नरेन्द्र व मनोज शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button