हरिद्वार

शाम ढलते ही श्यामपुर थाना क्षेत्रांतर्गत नॉनवेज के ढाबों पर छलकने लगते हैं जाम

चर्चा: अभियान के दौरान होती है कार्रवाई, फिर शुरू हो जाता है शराब परोसने का काम

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्रांतर्गत हाईवे किनारे बने होटल और ढाबों पर शाम ढलते ही अवैध शराब परोसने का काम शुरू हो जाता है, जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

शहर में चर्चा है कि ढाबों और होटल संचालकों द्वारा नॉनवेज की आड़ में शाम ढलते ही जाम छलकाएं जा रहे हैं और सबसे बड़ी हैरत की बात तो यह है कि संचालको द्वारा ही दौगुणे पैसों में हर प्रकार की शराब के साथ ही बीयर भी उपलब्ध कराई जा रही है, जो कहीं ना कहीं पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़ा कर रही है।

शहर में चर्चा है कि जिले के मुखिया पुलिस का आदेश आते ही थाना क्षेत्र की पुलिस हरकत में आकर क्षेत्र में बने नॉनवेज ढाबों, होटलों पर अभियान तेज कर देती है। पुलिस कार्रवाई करते हुए अपनी पीठ थपथापाने का काम करती है।

सवाल यह उठता है कि जहां पुलिस प्रशासन द्वारा सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने को लेकर अभियान चलाए जा रहे हैं, तो वहीं श्यामपुर थाना क्षेत्रांतर्गत बने हाईवे किनारे होटल, ढाबों पर शराब परोसने का काम धड़ल्ले से जारी है, और एक बड़ी दुर्घटना भी घट सकती है।

चर्चा है कि नॉनवेज के ढाबों, होटलों के संचालकों द्वारा शराब परोसने पर श्यामपुर थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही कर अंकुश लगाया जाएगा या नहीं ये तो अब आने वाला वक्त ही बताएगा।

Related Articles

Back to top button