लक्सर

लक्सर में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार शिविर आयोजित

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर विकासखंड के निरंजनपुर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दीपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों की योजनाओं से 768 लोगों को लाभान्वित किया गया साथ ही 1252 प्रमाण पत्र जारी किए गए। कार्यक्रम में 2655 लोगों ने प्रतिभाग किया। शिविर में 98 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 85 का मौके पर निस्तारण किया गया, जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजा गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी ने कहा कि सरकार आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से शिविरों का लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर राज्य मंत्री शोभाराम प्रजापति, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल, खंड विकास अधिकारी प्रवीण भट्ट सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button