
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। कोतवाली सिडकुल पुलिस ने नाबालिग के अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया है। बिजनौर निवासी महिला ने 24 दिसम्बर को पुलिस को तहरीर देकर नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने आरोपी चंद्रभान उर्फ काले पुत्र मुकेश निवासी ग्राम सादात थाना कोतवाली बिजनौर को गिरफ्तार कर नाबालिग अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस टीम में एसआई इंद्रजीत सिंह राणा व महिला हेडकांस्टेबल उमा सरोहा शामिल रहे।











