हरिद्वार

खबर का असर: अधिशासी अभियन्ता ने मौके पर पहुंचकर किया निरीक्षण

रजत चौहान प्रधान सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। आप सबका लोकप्रिय हरिद्वार की गूंज, HKG न्यूज पोर्टल ने प्रमुखता से रेलवे रोड के धसने से बना दुर्घटना का खतरा को लेकर खबर प्रकाशित की थी। खबर का संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड पेयजल निगम की अधिशासी अभियन्ता मीनाक्षी मित्तल ने मौके पर पहुंचकर सहायक अभियन्ता संदीप, जेई सुधीर सैनी व केआईपीएल के ठेकेदार मलिकार्जुन व लाइजनर अश्विन राणा के साथ निरीक्षण किया और समय से सही कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं व्यापारियों ने भी अधिशासी अभियन्ता का धन्वाद ज्ञापित किया।

गौरतलब है कि हरिद्वार रेलवे रोड़ के शिवमूर्ति से लेकर ललतारौ पुल तक डाली जा रही सीवर की पाईप लाइन के कारण खोदी गयी रोड़ के धंसने से दुर्घटना का खतरा बन गया है। कभी भी पूरी सड़क धंसने से चार पहिया, दो पहिया वाहन गहरे गड्ढे में गिरकर गंभीर चोटिल हो सकता है, जिसके चलते व्यापारियों में कार्यदायीं संस्था व संबंधित विभागों के प्रति रोष उत्पन्न हो गया है। बताते चलें कि हरिद्वार रेलवे रोड शिवमूर्ति से ललतारौ पुल तक सीवर की पाइप लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है, ऐसे में सडक के बीचों बीच डामरीकरण को तोड़कर डाले जा रहे सीवर के पाइपों के कार्यों के कारण दोनों तरफ पहले से ही ट्रे‌फिक जाम हो रखा है।

Oplus_16908288
वहीं पानी की पाइप लाइनों के टूटने के कारण धंसी सड़क कई फीट गहरी खाई में तब्दील हो गयी है, जिससे आवागमन में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दिन भर ट्रे‌फिक जाम भी रहता है। उधर, एक रेस्टोरेंट के सामने पानी की पाईप लाइन के टूटने से भरे पानी के कारण सड़क काफी नीचे धंस गयी है और कभी भी बड़ा हादस हो सकता है।

हालांकि महालक्ष्मी व्यापार मंडल के अध्यक्ष व संयोजक संजय चौहान ने कार्यदायी संस्था व संबंधित इंजीनियरों को सूचित कर दिया है, लेकिन देर शाम तक धंसी सड़क को देखने मौके पर कोई नहीं पहुंचा था, जिससे व्यापारियों में खासा रोष उत्पन्न है और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

बता दें कि महालक्ष्मी व्यापार मंडल के अध्यक्ष विष्णु अरोड़ा व संयोजक संजय चौहान के नेतृत्व में वरिष्ठ व्यापारियों ने वार्ड नंबर 11 के पार्षद दीपक शर्मा को एक ज्ञापन सौंपकर शिवमूर्ति से लेकर ललतारौ पुल तक सीवर कार्य पूर्ण होने के पश्चात नये‌ सिरे से डामर की रोड़ बनाये जाने की मांग भी की है।

Related Articles

Back to top button