भगवानपुर में दिनदहाड़े बदमाशों ने चलाई गोली, बाल-बाल बची युवक की जान
Video: बदमाशों के हौसले बुलंद, बढ़ता जा रहा अपराध का ग्राफ, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। हरिद्वार जनपद में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है आए दिन फायरिंग के मामले लगातार हरिद्वार जनपद में सुनने को मिल रहे हैं, वहीं कुछ ही दिन पूर्व भी लक्सर क्षेत्र में बेख़ौफ़ होकर बदमाशों ने दिन दिहाड़े पुलिस वेन से पेशी पर ले जा रहे विनय त्यागी को गोली मार दी थी, तो कहीं ना कहीं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़ा हो रहा है।

बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि बेख़ौफ़ होकर हरिद्वार जिले क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर में बृहस्पतिवार दोपहर में बाइक सवार दो बदमाशों ने फाइनेंस कारोबारी पर गोली चला दी। जानकारी के अनुसार किस्मत से गोली कारोबारी को नहीं लगी और दीवार से जा टकराई, लेकिन गोली के छर्रे पास ही नल पर पानी पी रहे भूरे नामक युवक की कमर में जा घुसे। पीड़ित आदी राणा ने पुलिस को बताया कि हमलावर रुहालकी और प्रताप कॉलोनी क्षेत्र के रहने वाले युवक बताए जा रहे हैं।

युवक लहूलुहान होकर मौके पर गिर पड़ा, जिसे देख इलाके में अफरातफरी मच गई। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए, वहीं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।

वहीं इस बाबत पर हरिद्वार एसपी ग्रामीण शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि गुरुवार दोपहर भगवानपुर क्षेत्र अंतर्गत फाइनेंस कारोबारी आदी राणा पर बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, ओर बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। हमलावरों की तलाश में दबिश दी जा रही है, जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और दिनदहाड़े गोली चलाना कहीं ना कहीं पुरानी रंजिश भी देखी जा रही है।











