पूर्व विधायक फिर चर्चाओं में, कार हड़पने ओर अभद्र भाषा का लगा आरोप, मुकदमा दर्ज
राजेश कुमार हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। पूर्व विधायक सुरेश राठौर एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। हाईकोर्ट से कुछ मामलों में राहत मिलने के बाद भी उनकी कानूनी परेशानियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ज्वालापुर कोतवाली में उनके खिलाफ एक नया आपराधिक मामला दर्ज किया गया है, जिसमें कार हड़पने, अभद्र भाषा का प्रयोग और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ज्वालापुर क्षेत्र के रहने वाले राजेश गौतम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने उनसे कुछ समय पहले उनकी कार यह कहकर ली थी कि जल्द वापस कर दी जाएगी। लेकिन आरोप है कि काफी समय बीत जाने के बावजूद कार वापस नहीं की गई। जब पीड़ित ने अपनी गाड़ी मांगी तो उसे कथित तौर पर गाली-गलौच और धमकियों का सामना करना पड़ा। शिकायत के आधार पर पुलिस ने पूर्व विधायक के खिलाफ अमानत में खयानत, गाली-गलौच और आपराधिक धमकी से जुड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं इस बाबत पर ज्वालापुर कोतवाली वरिष्ठ उप निरीक्षक खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि राजेश गौतम निवासी ज्वालापुर की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं पूर्व विधायक सुरेश राठौर का नाम अंकिता भंडारी प्रकरण से जुड़े मामलों में सामने आ चुका है। हालांकि हाल ही में कुछ प्रकरणों में उन्हें हाईकोर्ट से राहत मिली थी, लेकिन अब नए मुकदमे के दर्ज होने से उनकी मुश्किलें फिर बढ़ती दिख रही हैं।











