गौकशी के दर्ज मुकदमे में फरार चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर पुलिस ने बीती 6 जनवरी को सुल्तानपुर क्षेत्र में गौकशी की सूचना पर छापेमारी कर मौके से गौमांस और गौकशी के उपकरण बरामद किए थे लेकिन आरोपियों को पुलिस की भनक लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गए थे लक्सर पुलिस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर तभी से आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास में जुटी थी, जिसमे आज पुलिस टीम को सफलता हाथ लगी पुलिस टीम ने दर्ज मुकदमा में सामने आए चार आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया। चारों आरोपी नईम कुरैशी, फईम कुरैशी, समीम कुरेशी शमशेर अली सुल्तानपुर के निवासी हैं लक्सर पुलिस सभी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी कर रही है। पुलिस टीम में, एसआई दीपक चौधरी, एएसआई रंजीत नौटियाल, हैड कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह पंवार सहित कांस्टेबल किशोर नेगी मौजूद रहे।











