रेलवे रोड़ पर बिछी सीवर पाईप लाइन से हुए गड्ढों को जल्द ठीक करने की मांग
रजत चौहान प्रधान सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7) (रजत चौहान) हरिद्वार। विगत 20 दिनों से हरिद्वार रेलवे रोड़ के शिवमूर्ति से लेकर ललतारौ पुल तक डाली जा रही सीवर की पाईप लाइन के कारण खोदी गयी रोड़ के धंसने व पानी की लीकेज से हुए गहरे-गहरे गड्ढों को जल्द ठीक करने की मांग शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष व महालक्ष्मी व्यापार मंडल संयोजक संजय चौहान व अध्यक्ष विष्णु अरोड़ा ने संयुक्त रूप से की है।

इस दौरान व्यापारी नेता रामनाथ, वीरेन्द्र शर्मा, अनिल कुमार नीलू, चमकेश, कृष्णा अरोड़ा, रमेश अरोड़ा, केतन सहगल, सुनील तलवार, कुश बुद्घिराजा, विकास चन्द्रा, अमित अरोड़ा, दीपक, आशू, सीटू, सोनू, मोनू, किशोर, रविश शर्मा रिक्कू, अनिल शर्मा मिन्टू, मोन्टी, सच्चिदानन्द भट्ट, हीरा बल्लभ, बाबूलाल आदि मौजूद रहे।

गौरतलब है कि पिछले 20 दिनों से शिवमूर्ति से लेकर हिमालय डिपो तक सीवर पाइप लाइन डाले जाने का कार्य चल रहा है, हालांकि समय-समय पर पेयजल निगम निर्माण एवं अनुरक्षण शाखा (गंगा) की परियोजना निदेशक मीनाक्षी मित्तल अपनी टीम के साथ शिवमूर्ति से लालतारो के मध्य सीवर पाइप लाइन कार्यों का निरीक्षण कर केआईपीएल के अधिकारियों को जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

वहीं, गत 9 जनवरी की देर रात को कार्य स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियन्ता संदीप, जेई सुधीर सैनी व केआईपीएल के ठेकेदार मलिकार्जुन व लाइजनर अश्विन राणा मौजूद रहे। उधर, कुछ स्थानों पर सड़क धंसने से चार पहिया, दो पहिया वाहन गहरे गड्ढे में गिरकर गंभीर चोटिल भी हुए हैं। वहीं, सडक के बीचों बीच डामरीकरण को तोड़कर डाले जा रहे सीवर के पाइपों के कार्यों के कारण दोनों तरफ पहले से ही ट्रेफिक जाम हो रखा है, वहीं पानी की पाइप लाइनों के टूटने के कारण धंसी सड़क कई फीट गहरी खाई में तब्दील हो चुकी थी, जिसे समय रहते सही भी किया जा रहा है, हालांकि आवागमन में लोगों को अभी भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दिन भर ट्रेफिक जाम भी रहता है।

इतना ही नहीं कई बार ई-रिक्शाएं भी ऊबड़-खाबड़ सड़क के चलते पलट चुकी हैं, जिससे रिक्शा में सवार यात्री चोटिल भी हो चुके हैं। इस बाबत पेयजल निगम निर्माण एवं अनुरक्षण शाखा (गंगा) की परियोजना निदेशक मीनाक्षी मित्तल ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों में कार्य पूर्ण कर सड़क का पेचवर्क कार्य भी पूर्ण कर दिया जाएगा।











