हरिद्वार

हरिद्वार यातायात पुलिस का सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा को लेकर चला यातायात जागरूकता अभियान

सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा का आईटीसी कम्पनी सिडकुल कर्मियों ने लिया सुरक्षित सफर का संकल्प

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश पसरीचा) हरिद्वार। हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रण हेतु लगातार कड़े प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं हरिद्वार यातायात पुलिस द्वारा आम जनमानस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत यातायात जागरूकता मुहिम चलाकर बेहतर प्रयास किया जा रहा है। वहीं हरिद्वार यातायात प्रभारी संदीप नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को यातायात निदेशालय उत्तराखंड के निर्देशन में एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के मार्गदर्शन तथा पुलिस अधीक्षक यातायात के पर्यवेक्षक में हरिद्वार यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा माह के अंतर्गत सिडकुल स्थित आईटीसी कम्पनी में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शामिल होकर यातायात नियमों की जानकारी ली।

कार्यक्रम के दौरान उप निरीक्षक सीपीयू पवन नौटियाल, अपर उप निरीक्षक ट्रैफिक प्रदीप कुमार सिंह, कांस्टेबल मोहन देवरानी, होमगार्ड सुमित कुमार के द्वारा कंपनी के लगभग 200 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यातायात नियमों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।

इस दौरान कर्मचारियों को सुरक्षित वाहन चलाने के कई महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए बताया गया कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। कोहरे के समय रिफ्लेक्टर बेल्ट का प्रयोग करनी चाहिए वाहन को निर्धारित यातायात नियमों के अनुरूप सुरक्षित रूप से चलने व सड़क पर स्वयं एवं अन्य राहगीरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर ऑडियो वीडियो के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ट्रैफिक साइन ट्रैफिक सिग्नल साइट गोल्डन ऑवर गुड्स सेमीरिटन आदि अनेक विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

आईटीसी कंपनी सिडकुल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उक्त जानकारी को अत्यंत उपयोगी एवं जीवन रक्षक बताते हुए यातायात नियमों का पूर्ण रूप से पालन करने का संकल्प लिया गया तथा हरिद्वार यातायात पुलिस टीम का धन्यवाद वह आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Back to top button