बागेश्वर

उत्तरायणी मेले का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

सरयू बगड़ में काइट फेस्टिवल का भव्य आयोजन, रंग-बिरंगी पतंगों से उत्सवमय हुआ आकाश

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश पसरीचा) बागेश्वर। जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने गुरुवार को ऐतिहासिक उत्तरायणी मेले का स्थलीय निरीक्षण कर मेले में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों, स्वच्छता, सुरक्षा एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मेले में आए मेलार्थियों, स्थानीय व्यापारियों, कारीगरों एवं युवाओं से संवाद कर उन्हें स्थानीय संस्कृति, पारंपरिक उत्पादों तथा स्वावलंबन से जुड़ी गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि उत्तरायणी मेला जनपद की सांस्कृतिक पहचान होने के साथ-साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त करने का भी महत्वपूर्ण माध्यम है।

इसी क्रम में जिलाधिकारी एवं नगर पालिका अध्यक्ष ने सरयू बगड़ में आयोजित काइट फेस्टिवल का भी पतंग उड़कर शुभारंभ किया, जिसमें बच्चों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। इस आयोजन ने मेले के वातावरण को और अधिक जीवंत व आकर्षक बनाया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन उत्तरायणी मेले को अधिक सुव्यवस्थित, जनसहभागितापूर्ण और स्थानीय उत्पादों के लिए प्रभावी मंच बनाने हेतु निरंतर प्रयासरत है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी, अपर जिलाधिकारी एन.एस. नबियाल, पर्यटन अधिकारी प्रदीप कुमार गौतम सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं मेलार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button