लक्सर

मंगलौर कोतवाली पुलिस ने ट्रक से बरामद की इंग्लिश शराब की पेटिया

चंडीगढ़ से बिहार सप्लाई करने की फिराक में था आरोपी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। मकर संक्रांति पर्व के मद्देनज़र चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान मंगलौर कोतवाली पुलिस और सीआईयू रुड़की की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए तस्करी की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। पुलिस के अनुसार, एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर मंगलौर क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक संदिग्ध ट्रक को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें केमिकल के नाम पर छुपाकर रखी गई हरियाणा ब्रांड की 300 पेटी ‘सुपर जुबली स्पेशल व्हिस्की’ बरामद की गई। जांच में सामने आया कि ट्रक चालक शराब की इस खेप को चंडीगढ़ से बिहार ले जा रहा था, जहां इसे खपाकर मोटा मुनाफा कमाने की योजना थी। पुलिस ने मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान रविरंजन, निवासी ग्राम सुंदरपुर बिरियापुर, थाना सकरा, जिला मुजफ्फरपुर (बिहार) के रूप में हुई है। मंगलौर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस तस्करी के पीछे कोई संगठित गिरोह तो सक्रिय नहीं है। इस कार्रवाई में मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, एसएसआई रफत अली, एसआई राकेश डिमरी, एसआई वीरपाल सिंह, कांस्टेबल केडी राणा, कांस्टेबल मोहम्मद आमिर शामिल रहे। वहीं सीआईयू रुड़की टीम से निरीक्षक प्रदीप बिष्ट, एएसआई अश्वनी यादव, हेड कांस्टेबल चमन हेड, कांस्टेबल मनमोहन भंडारी, राहुल नेगी, महिपाल सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ एक बड़ी और सख्त कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button