Video: हरिद्वार हरकी पैडी के प्रवेश द्वार पर लगे अहिंदू प्रवेश निषेध के साइन बोर्ड
सनातन धर्म के इस पवित्र स्थल पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को होना चाहिए पता: उज्ज्वल पंडित

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। हरकी पैड़ी क्षेत्र में गैर हिन्दुओं के प्रवेश पर रोक संबंधी साइन बोर्ड लगाए गए हैं। लगातार उठ रही मांग के बीच श्री गंगा सभा ने ये कदम उठाया है। पोस्टर में लिखा है कि अहिंदुओं का प्रवेश निषेध है। पोस्टरों में लिखा गया है कि यह क्षेत्र 1916 के म्युनिसिपल एक्ट, हरिद्वार के अंतर्गत आता है और यहां अहिंदुओं का प्रवेश वर्जित है।

गौरतलब है कि श्री गंगा सभा के अध्यक्ष सहित तीर्थ पुरोहितों के साथ ही साधु संत भी हरकी पैड़ी क्षेत्र में बायलॉज का हवाला देकर गैर हिन्दुओं के प्रवेश और व्यापार करने पर रोक लगाने की मांग करते चले आ रहे हैं। वहीं पूर्व में हुए घटनाक्रम के बाद श्री गंगा सभा द्वारा हरकी पैड़ी के प्रवेश द्वार पर अहिंदू प्रवेश निषेध के साइन बोर्ड लगा दिए गए है।

वहीं जानकारी देते हुए सचिव उज्ज्वल पंडित ने बताया कि साइन बोर्ड लगाने का उद्देश्य यही है कि सभी को यहां की मर्यादा की जानकारी रहें। उन्होंने बताया कि ये साइन बोर्ड पूर्व में भी उसी प्रकार लगे हुए थे, जिसमें कुछ क्षतिग्रस्त ओर खराब हो गए थे।
उज्ज्वल पंडित ने कहा कि हमारा उद्देश्य यही है कि सनातन धर्म के इस पवित्र स्थल पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पता होना चाहिए कि हरकी पैड़ी आने के क्या नियम है, और किन लोगों को किस धर्म से जुड़े हुए लोगों को यहां पर प्रवेश करना चाहिए, जिन लोगों को हमारे धर्म से, हमारे विचारों से, हमारी संस्कृति से कोई नाता नहीं है ऐसे लोगों के हमारे पूजा पाठ क्रिया आदि में प्रवेश नहीं है।

उन्होंने कहा कि हरकी पैडी सहित अन्य क्षेत्रों में साइन बोर्ड लग चुके है, ओर इसका संज्ञान सभी लोग लेंगे। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि नियमों का कड़ाई से पालन कराने में प्रशासन भी सहयोग करें।











