
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। दक्ष मंदिर परिसर के आसपास सड़कों के किनारे एवं झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे निराश्रितों व असहाय परिवारों को शीतलहर से बचाव के लिए मेयर किरण जैसल ने कंबल वितरित किए। इस दौरान पार्षद सुनील कुमार अग्रवाल भी मौजूद रहे। मेयर किरण जैसल ने कहा कि ठंड का प्रकोप लगातार जारी है। सड़कों के किनारे और खुले आसमान के नीचे रह रहे लोगों को शीतलहर के चलते भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सभी को निराश्रितों और असहाय परिवारों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। कंबल वितरित करने का उद्देश्य भी यही है कि गरीब सर्दी से बचाव कर सकें। उन्होंने कहा कि नगर निगम की ओर से अनेक क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था को भी लागू कराया गया है। निराश्रितों और असहाय परिवारों के उत्थान में मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए। मेयर किरण जैसल अन्य लोगों से भी अपील की है सर्दी के मौसम में अपने आसपास निर्धनों को कंबल व गर्म कपड़े वितरित करें। जिससे उनका जीवन सुरक्षित रहे। इस दौरान रवि जैसल, विपिन बाजपेई, प्रदीप त्यागी, अमित गौतम आदि ने भी कंबल वितरण में सहयोग प्रदान किया।











