हरिद्वार

नगर निगम ने चाइनीज मांझे के खिलाफ चलाया सघन चेकिंग अभियान

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग रोकने के लिए नगर निगम ने अभियान शुरू कर दिया है। नगर आयुक्त के निर्देश पर शुक्रवार को नगर निगम टीम ने सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल के नेतृत्व में ज्वालापुर में निरीक्षण और जागरूकता अभियान चलाया। टीम ने ज्वालापुर स्थित ईदगाह रोड की पतंग की दुकानों पर छापेमारी की और दुकानों में रखे स्टॉक की जांच कर दुकानदारों को प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचते पाए जाने पर भारी जुर्माने के साथ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। इस दौरान इकरा मस्जिद (बेलुवाला) से नगर निगम की ओर से आम जनता से घातक चाइनीज मांझा ना खरीदने और न ही इसका उपयोग करने की अपील भी करायी गयी। अभियान में नगर निगम की टीम के साथ स्थानीय प्रतिनिधि भी सक्रिय रहे। टीम में मुख्य सफाई निरीक्षक संजय शर्मा, सुनील कुमार, सफाई नायक राजेश कुमार, बंटी कुमार और पार्षद प्रतिनिधि आरिफ अंसारी मुख्य रूप से शामिल रहे। सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल ने कहा कि अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। नगर निगम का उद्देश्य केवल चालान करना नहीं, बल्कि जनमानस को इस जानलेवा मांझे के प्रति जागरूक करना है। ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

Related Articles

Back to top button