रविवार को कराटे ग्रेडिंग एवं डेमोंस्ट्रेशन शो का आयोजन
बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास का सशक्त माध्यम है कराटे: अमित चौधरी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। आशीहारा कराटे एवं मिक्स मार्शल आर्ट द्वारा हरिद्वार में कराटे ग्रेडिंग एवं डेमोंस्ट्रेशन शो का आयोजन किया जा रहा है। शिवडेल स्कूल भेल सेक्टर-1 में रविवार 18 जनवरी को सवेरे 10 बजे से सांय 4 बजे तक आयोजित किए जा रहे कराटे ग्रेडिंग एवं डेमोंस्ट्रेशन शो में बड़ी संख्या में खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। आशिहारा के हेड कोच अमित चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कराटे केवल आत्मरक्षा की कला नहीं, बल्कि बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास का सशक्त माध्यम है। आशिहरा परिवार के अभिभावक एवं सरंक्षक स्वामी शरदपुरी महाराज के विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन में किए जा रहे इस आयोजन में नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों की ग्रेडिंग परीक्षा के साथ-साथ कराटे एवं आत्मरक्षा से जुड़ी विभिन्न तकनीकों का सजीव प्रदर्शन भी किया जाएगा। अमित चौधरी ने बताया कि शो केवल ग्रेडिंग परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले बच्चों हेतु रखा गया है। शो में बच्चों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया है।











