हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण की 85वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न, महायोजना 2041 पर हुई विस्तृत समीक्षा
नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार–रूड़की विकास प्राधिकरण की 85वीं बोर्ड बैठक आयुक्त गढ़वाल मण्डल और अध्यक्ष हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में प्राधिकरण से जुड़े विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता की।
बैठक की शुरुआत में सचिव हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण मनीष सिंह ने आगंतुकों के स्वागत के साथ की गई। अध्यक्ष की अनुमति प्राप्त करते हुए बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ की गई। 85वीं बोर्ड बैठक में पूर्व बैठक की पुष्टि एवं अनुपालन सहित कुल आठ महत्वपूर्ण मदों को शामिल किया गया, जिन पर विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया गया।
बैठक का में हरिद्वार महायोजना 2041 एवं रूड़की महायोजना–2041 पर चर्चा की गई। मुख्य ग्राम एवं नगर नियोजक उत्तराखण्ड द्वारा अब तक की गई कार्यवाही का विस्तृत प्रस्तुतीकरण बोर्ड के समक्ष रखा गया। महायोजनाओं के माध्यम से भविष्य में नियोजित विकास, आधारभूत सुविधाओं के विस्तार, यातायात व्यवस्था, आवासीय एवं व्यावसायिक क्षेत्रों के संतुलित विकास पर जोर दिया गया।
बैठक के अंत में उपाध्यक्ष हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण सोनिका ने बोर्ड अध्यक्ष सहित सभी बोर्ड सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया। इसके साथ ही बैठक का विधिवत समापन किया गया। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र के सुव्यवस्थित और सतत विकास के लिए ऐसी बैठकों के माध्यम से योजनाओं की नियमित समीक्षा आगे भी जारी रहेगी।
बैठक में उपाध्यक्ष हरिद्वार–रूड़की विकास प्राधिकरण सोनिका, जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र, सचिव वित्त विभाग के प्रतिनिधि, सचिव सिंचाई विभाग के प्रतिनिधि, सचिव तीर्थाटन एवं पर्यटन विभाग के प्रतिनिधि, सचिव जल निगम के प्रतिनिधि, मुख्य ग्राम एवं नगर नियोजक उत्तराखण्ड, देहरादून तथा प्रमुख सचिव आवास विभाग उत्तराखण्ड शासन के प्रतिनिधि द्वारा ऑनलाइन माध्यम से प्रतिभाग किया गया। इसके अतिरिक्त नगर आयुक्त नगर निगम नंदन कुमार तथा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर राजीव शर्मा भी बैठक में उपस्थित रहे।









