हरिद्वार

हरिद्वार की गूंज समाचार पत्र ने 10 वर्ष पूर्ण कर 11वें वर्ष में किया प्रवेश, सशक्त बनाने को लेकर बैठक का आयोजन

राजेश कुमार/ मोहम्मद आरिफ

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार/मोहम्मद आरिफ) देहरादून। उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली से प्रसारित लोकप्रिय राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक पत्र हरिद्वार की गूंज (HKG न्यूज पोर्टल) प्रकाशन के दस वर्ष पूर्ण होने पर सोमवार को सिडकुल स्थित होटल गार्डनव्यू में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें समाचार पत्र के सभी पत्रकार बंधु शामिल रहे।

वहीं हरिद्वार की गूंज समाचार पत्र के प्रधान संपादक रजत चौहान द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि हरिद्वार की गूंज समाचार पत्र, HKG न्यूज पोर्टल पिछले दस वर्षों से लगातार प्रकाशित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोई भी समाचार पत्र न्यूज चैनल को कामयाब होने में कई तरह की चुनौतियां रहती हैं। लेकिन किसी भी कार्य को पूर्ण जिम्मेदारी एवं निष्ठा के साथ किया जाता है तो एक दिन सफलता अवश्य मिलती है।

वहीं इस मौके पर प्रधान संपादक ने बताया कि हरिद्वार की गूंज समाचार पत्र निष्पक्षता के साथ खबरों को प्रकाशित करता है। जिस कारण उत्तराखंड प्रदेश में शासन प्रशासन के साथ ही सामाजिक लोगों में भी अपनी अलग पहचान बनाने में सफल हुआ है। प्रधान संपादक ने बताया कि समाचार पत्र के दस वर्ष पूर्ण होने में सभी पत्रकार बंधुओं का विशेष सहयोग रहा है। सभी पत्रकार बंधुओं द्वारा अपनी पूर्ण जिम्मेदारी एवं निष्ठा के साथ क्षेत्र में कार्य किया है।

वहीं इस अवसर पर प्रधान संपादक रजत चौहान द्वारा टीम के सभी सदस्यों को वर्ष 2026 के आईडी कार्ड, मोमेंटो भेंट करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। वहीं उपस्थित पत्रकार बंधुओं द्वारा प्रधान संपादक का आभार व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी हरिद्वार की गूंज समाचार पत्र के लिए अपनी पूर्ण जिम्मेदारी एवं निष्ठा के साथ कार्य करेंगे।

Oplus_16908288
वहीं हरिद्वार ग्रामीण प्रभारी फिरोज अहमद को उनके उत्कृष्ट कार्य, निष्ठा एवं निरंतर मेहनत को देखते हुए समाचार संपादक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं इस अवसर पर सभी पत्रकार भाइयों ने एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर प्रधान संपादक रजत चौहान, सह संपादक गगन शर्मा, वरिष्ठ सम्पादक अब्दुल सत्तार, समाचार सम्पादक फिरोज अहमद, देहरादून प्रभारी राजेश पसरीचा, उत्तराखंड क्राइम प्रभारी मोहम्मद आरिफ, उत्तराखंड प्रभारी जावेद अंसारी, रुड़की प्रभारी इमरान देशभक्त, जिला प्रभारी नीटू कुमार, हरिद्वार संवाददाता चिराग कुमार, बहादराबाद संवाददाता अक्षय कुमार, ज्वालापुर संवाददाता शाहबाज सलमानी, हरिद्वार संवाददाता राजू कुमार, धनौरी संवाददाता मो० मुस्लिम ओर मंगलौर संवाददाता मो० उस्मान सहित पूरी टीम शामिल रही।

Related Articles

Back to top button