भगवानपुर में जनता से सीधे रूबरू होंगे जिलाधिकारी, 20 जनवरी को आयोजित होगा तहसील दिवस
मोहम्मद उस्मान हरिद्वार ग्रामीण संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मो० उस्मान) भगवानपुर। भगवानपुर क्षेत्र की जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से 20 जनवरी 2026, मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक नवनिर्मित तहसील भवन, भगवानपुर में संपन्न होगा।
उप जिलाधिकारी भगवानपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह तहसील दिवस जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा, जिसमें तहसील भगवानपुर क्षेत्र के नागरिक अपनी शिकायतें एवं समस्याएं सीधे प्रशासन के समक्ष रख सकेंगे। तहसील दिवस के दौरान विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौके पर उपस्थित रहेंगे, जिससे आमजन की शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जा सके। प्रशासन का उद्देश्य है कि जनता को एक ही मंच पर समाधान उपलब्ध हो और अनावश्यक दौड़भाग से राहत मिले। प्रशासन की इस जनहितकारी पहल से क्षेत्रीय लोगों को अपनी समस्याएं खुलकर रखने का अवसर मिलेगा और शासन-प्रशासन व जनता के बीच संवाद को और मजबूती मिलेगी।





