कोतवाली रानीपुर पुलिस की कार्रवाई, जुआ-सट्टा खेलते दो आरोपी गिरफ्तार
मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में कोतवाली रानीपुर पुलिस ने सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए जुआ-सट्टा खेलते दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। बीती रात्रि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि शिवलोक कॉलोनी गेट के अंदर खाली मैदान में झोपड़ी के पास कुछ लोग अवैध रूप से जुआ-सट्टा लगा रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में यूतेश कुमार पुत्र रामकिशोर, निवासी शिवलोक कॉलोनी साईं मंदिर, उम्र 37 वर्ष तथा विशाल पुत्र पवन कुमार, निवासी ग्राम मिस्सरपुर, थाना कनखल, उम्र 27 वर्ष शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन, सट्टा पर्चियों से भरे नौ रजिस्टर तथा 6,300 रुपये नकद बरामद किए हैं। इस संबंध में कोतवाली रानीपुर में मु0अ0सं0 21/26 धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों के विरुद्ध की जा रही सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश जा रहा है, जिसकी स्थानीय स्तर पर चर्चा भी हो रही है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनदीप सिंह, हेड कांस्टेबल जगदेव सिंह एवं कांस्टेबल करम सिंह कोतवाली रानीपुर, हरिद्वार शामिल रहे।









