हरिद्वार

सोशल मीडिया का जुनून एक युवक को पड़ा भारी, नकली पिस्टल दिखाकर बना रहा था वीडियो

ज्वालापुर कोतवाली पुलिस हुड़दंगियों पर कस रही शिकंजा, क्षेत्र का किया माहौल खराब तो होगी कार्यवाही

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस क्षेत्र का कर रहे माहौल खराब हुड़दंगियों पर कार्रवाई का सबक सिखा रही है। ऐसे ही एक मामला ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत का आया है जहां एक युवक नकली पिस्टल से सोशल मीडिया पर व्यू के साथ वायरल होने के चलते मसूर होना चा रहा था। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने युवक को सबक सिखाते हुए कार्रवाई के साथ मसूर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने की सूचना प्राप्त हुई, जिसमें एक व्यक्ति पिस्टल का प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र में भय का माहौल उत्पन्न करता दिखाई दे रहा था। इस संबंध में स्थानीय नागरिकों द्वारा शिकायतें प्राप्त हो रही थीं।

वहीं ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह द्वारा तत्काल वीडियो का संज्ञान लेते हुए सोशल मीडिया पर अपलोड उक्त वीडियो की जांच की गई, जिसमें वीरेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय ओमी सिंह, निवासी मोहनपुर, थाना मण्डावली, जिला बिजनौर (उ0प्र0), हाल निवासी गली नंबर-1, सुभाष नगर, कोतवाली ज्वालापुर, जनपद हरिद्वार वीडियो में पिस्टल प्रदर्शित करता हुआ पाया गया।

वहीं प्रभारी निरीक्षक के दिशा निर्देश पर उक्त प्रकरण में अपर उप निरीक्षक राकेश कुमार मय चेतक कर्म०गण कांस्टेबल आलोक नेगी व कांस्टेबल कपिल कुमार द्वारा आरोपी को उसके निवास स्थान पर पूछताछ हेतु बुलाया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने प्लास्टिक/रबर की नकली पिस्टल दिखाकर वीडियो बनाया था।

वहीं इस बाबत पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पिस्टल का निरीक्षण करने पर वह नकली पाई गई। आरोपी द्वारा भ्रामक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित कर क्षेत्र का माहौल खराब करने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अभियुक्त को धारा 170 बीएनएस के अंतर्गत गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई गई है।

Related Articles

Back to top button